नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। उनके खिलाफ शनिवार को राजधानी काठमांडू में FIR दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओली पर आरोप है कि 8 सितंबर को जब आंदोलन शुरू हुआ था, तब उन्होंने पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हमले और ज्यादती का आदेश दिया था। बता दें कि, ओली ने भारी दबाव के बीच 9 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही वो आर्मी की सुरक्षा में हैं।
वहीं, नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की आज घायल आंदोलनकारियों से मिलने काठमांडू के हॉस्पिटल पहुंची। सुशीला कार्की ने शुक्रवार को ही नेपाल के अंतरिम पीएम पद की शपथ ली है। उन्हें 5 मार्च, 2026 तक संसदीय चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 6 दिनों की हिंसा के बाद काठमांडू के कई इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।
बता दें कि, 6 जगहों पर अब भी कर्फ्यू जारी है। यहां 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, भूख हड़ताल, धरना, घेराव, जुलूस और सभा करने पर रोक लगा दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश दो महीने तक लागू रहेगा।
पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई दी
PM मोदी ने शनिवार सुबह नेपाली, हिंदी और अंग्रेजी में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल में अपने भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’
कल कैबिनेट विस्तार संभव
बात करें अगर अंतरिम सरकार की तो कल यानि रविवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है। अभी नई सरकार में किसी को भी मंत्री पद नहीं सौंपा गया है। क्योंकि GEN Z किसी भी राजनितिक दल के व्यक्ति के सरकार में शामिल होने के सख्त खिलाफ थे।
इस सीक्रेट लोकेशन पर हैं 5 मंत्री
वहीँ नेपाल में चल रहे बवाल के बीच सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि विद्रोह की भड़की आग के बीच से सेना ओली कैबिनेट के मंत्रियों को जिस सुरक्षित जगह पर लेकर गई, वो शिवपुरी का आर्मी कैंप है. खबर ये भी है कि यही वो जगह है, जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पूरी कैबिनेट मौजूद है. जिस तरह से पूरे देश में सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है, उसे देखते हुए इन मंत्रियों को यहां रखा गया है, ताकि वे जनता से गुस्से और हिंसा से बचे रहें.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक