कोरबा। SECL की रानीअटारी कोल परियोजना में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. बीती शाम कोयला लोड ट्रक ने एक लड़के को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

रानीअटारी कोयला खदान में कलेक्टर के निर्देशों का अरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यहां ट्रक–ट्रेलर, प्रतिबंधित मार्ग पर खुलेआम दौड़ रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है.

अस्पताल में भर्ती है घायल

नियमों के उल्लंघन के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं. रविवार शाम के समय खदान के पास कोयला लोड कर एमपी के लिए निकले ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बालक को ठोकर मार दी. हादसे में उसे गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग का अलर्ट : अगले 4 घंटे में प्रदेश में तेज अंधड़ चलने की चेतवानी, 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी