अनिल सक्सेना, रायसेन। जिला मुख्यालय रायसेन से 8 किलोमीटर दूर पठारी गांव के पास भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में बिजली का पोल गिरने से एक की मौत हो गई वहीं एक घायल है।

जानकारी के अनुसार बेगमगंज के वार्ड नंबर 5 निवासी कुलदीप श्रीवास और अपनी पत्नी के साथ रायसेन शादी समारोह में जा रहे थे, अचानक बिजली का खंभा उसकी पत्नी के सिर पर गिरा और चोट लगने से उसकी मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से पति पत्नी दोनों रायसेन के लिए निकले थे। पठारी के पास एक ट्रक ने पहले खंबे को टक्कर मारी जिससे खंभा उसकी पत्नी के ऊपर गिरा गया और मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

स्टेशन में मिला शव
शरद पाठक, छिंदवाड़ा।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से पटककर हत्या कर दी गई। जीआरपी ने अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर खून से लथपथ एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। इसकी जानकारी छिंदवाड़ा जीआरपी को दी गई। मौके पर पहुंचे सीएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है। मृतक के सिर पर चोट के निशान और बगल में एक पत्थर भी मिला है। पत्थर खून से सना हुआ था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की जाएगी। मामला रेलवे स्टेशन परिसर का होने की वजह से जीआरपी के हवाले है। जैसे ही जांच में तथ्य सामने आएंगे उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus