उदयपुर. जिले के घासा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी के खिलाफ उसका अश्लील वीडियो (porn video) बनाकर वायरल करने और 5 लाख रुपए की मांग करते हुए घर पर कब्जा करने का मामला दर्ज करवाया. पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया कि वह रेलवे में काम करता है तथा उसका विवाह वर्ष 2017 में हुआ था. उसके एक पुत्री भी है. उसकी पत्नी आएदिन उसके साथ झगड़ा करती है.
उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों के साथ संबंध है. उसने जब पत्नी को जब उन लोगों के साथ जाने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगी. पत्नी ने खुद का अश्लील वीडियो (porn video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल किया. उसने इस संबंध में ससुराल पक्ष को बताया तो उसके परिजन भी उसका साथ देने लगे और झूठे प्रकरण में फंसाने के लिए कहा. बाद में पत्नी को उसके माता-पिता और भाई लेकर चले गए. 15 मई उसकी पत्नी अपने भाई के साथ पुनः घर पर आई और पीड़ित के माता-पिता से 5 लाख रुपए मांगे. पैसे देने पर उसने तलाक (Divorce) देने का आश्वासन दिया. परिजनों द्वारा मना करने पर जबरन घर में घुस गई और घर में रहने लगी. आरोपी ने उसकी माता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित के पिता के कहने पर गांव के लोगों ने समझाइश की तो पत्नी (Wife) ने 5 लाख रुपए मांगे, नहीं देने पर उसने किसी की भी घर में आने से रोक दिया.