टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. इसका आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को जल्द ही उसके बेटे परितोष की सच्चाई का लगने वाला है और वो सबके सामने इस बात का खुलासा कर देगी. अपने बेटे का सच जानकर अनुपमा (Anupama) अंदर तक हिल गई है.

बता दें कि किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से परितोष गर्लफ्रेंड बना लेता है और ये जानकर अनुपमा (Anupama) टूट जाती है. वो उसे थप्पड़ मारती है और काफी बुरा-भला कहती है. जिसके बाद अनुपमा सबको बताती है कि तोशू सबसे झूठ बोलकर राजकोट के एक होटल में एक लड़की के साथ था. मुंबई में इंटरव्यू का बहाना बनाकर वो उस लड़की के साथ था. किंजल यह सुनकर टूट जाती है और तोशु से पूछती है कि क्या यह सच है.

इसे भी पढ़ें – दर्शन रावल का नया गाना ‘ढोल बाजा’ हुआ रिलीज, वरीना हुसैन के साथ नजर आ रहे सिंगर …
परितोष ने दी ये सफाई
किंजल के पूछने पर तोशु कहता है कि वो सिर्फ किंजल से प्यार करता है. किंजल उसे अपनी बेटी की कसम खाने के लिए कहता है और तोशू इसपर चुप हो जाता है. तोशू उसे समझाता है कि उसका कोई अफेयर नहीं है और वो उस लड़की का नाम भी नहीं जानता. वो कहता है कि वो बस बहक गया था. अनुपमा (Anupama) उसकी बातें सुनकर उसे थप्पड़ मारती है.
क्या किंजल करेगी सुसाइड!
जिसके बाज किंजल, परितोष को कहती है कि वो उसकी गलती के लिए उसे माफ कर देगी, लेकिन उसकी एक शर्त है. किंजल कहती है कि वो भी ये गलती करेगी. वो कहती है ये एक टाइमपास होगा और कुछ भी नहीं. ये सुनकर तोशू उसपर चिल्लाने लगता है. किंजल उसे चिल्लाने के लिए नहीं कहती है.
इसे भी पढ़ें – रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, IPL से भी बनाई दूरी …
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंजल के सामने परितोष का सच जैसे ही सामने आता है, वो काफी टूट जाती है. वो ये सदमा झेल नहीं पाती और सुसाइड करने की कोशिश करती है. अब ऐसा होगा या नहीं, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. फिलहाल दर्शकों को इसके लिए इंतजार करना होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक