सोशल वीडियो में कुछ समय पहले नहीं एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें डोनिम अयान नाम का एक शख्स बिल्कुल सुशांत राजपूत की तरह नजर आ रहा था. लोगों ने उसे देख कर एक बार फिर से अपने गुजरे हुए एक्टर की याद करे और इमोशनल हो गए. लेकिन जब आपको इस वीडियो के सच का पता चलेगा तो आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

इस वीडियो में दिख रहा सुशांत सिंह का ये हमशक्ल आपकी आंखों का धोखा है. इस वीडियो में दिख रहा इंसान वास्तव में है ही नहीं. दरअसल सोशल मीडिया पर कुणाल तोमर नाम का एक वीडियो क्रिएटर है. इंस्टाग्राम पर डोनिम अयान नाम के पेज ने कुणाल की वीडियो में सुशांत के चेहरे को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चेंज किया हैं. यानी शरीर कुणाल का और चेहरा सुशांत का. ये वीडियो अपलोड होते ही फैंस सुशांत को फिर से देखकर काफी खुश हो गए थे पर जैसे ही उन्हें सच्चाई का पता लगा वो भड़क गए. लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

असमय जाना पड़ा भारी

सुशांत राजपूत बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना लिए थे. एम एस धोनी जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद लोगों के दिमाग में उनकी एक अलग इमेज बन गई थी. अपने करियर की ऊंचाइयों को छूते हुए वह इतनी जल्दी आगे बढ़े जिसका अनुमान खुद उन्हें भी नहीं था, लेकिन अचानक असमय उनकी सुसाइड की खबर ने फैंस को बेहद निराश कर दिया. अब भले सुशांत हमारे बीच नहीं है, लेकिन समय-समय पर लोग और उनके परिवार वाले उनकी बहुत याद करते हैं.