ग्रामीण विकास फंड (RDF) और नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) को लेकर अब पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार और बढ़ने वाली है. केंद्र सरकार द्वारा आरडीएफ और एनएचएम का पैसा नहीं दिए जाने को लेकर अब पंजाब सरकार आर-पार की लड़ाई करने के मूड में नजर आ रही है.
आरडीएफ और एनएचएम की राशि को लेकर अब पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस विवाद को अदालत के बाहर ही निपटा लेने की कोशिश करना चाहते हैं.
5800 करोड़ रुपये बकाया राशि का इंतजार
पंजाब सरकार के आरडीएफ और एनएचएम के अलावा अन्य योजनाओं के केंद्र सरकार की तरफ से 5800 करोड़ रुपए बकाया है. जिसको लेकर सीएम मान से लेकर कई कैबिनेट मंत्री भी कई कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात कर चुके है. लेकिन उन्हें बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन केंद्र की तरफ से नई शर्तें लगाकर बकाया राशि जारी नहीं की गई. यहीं नहीं पंजाब सरकार की तरफ से इस सबंध में कई पत्र भी लिखे जा चुके है. इसके बावजूद केंद्र सरकार की तरफ से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया.
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत