चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान की नई नवेली दुल्हन डॉ गुरप्रीत कौर के नाम पर बना ट्विटर अकाउंट अचानक सस्पेंड हो गया है. कल ही यानी 7 जुलाई को ही सीएम भगवंत मान की सिख रीति-रिवाजों से डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी हुई थी. गुरप्रीत कौर ने शादी के ठीक पहले भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि शुभ दिन आ गया है. गुरप्रीत कौर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “दिन शगना दा चढेया.” इस पंजाबी शब्दों का अर्थ है कि उनकी शादी का शुभ दिन आ गया है.

तेजी से गुरप्रीत कौर के बढ़ रहे थे फॉलोवर्स

वहीं शादी के बाद भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी और पति भगवंत मान की तस्वीर पोस्ट की थी. गुरप्रीत कौर से सीएम भगवंत मान की शादी का पता चलते ही तेजी से इस अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ रहे थे. हालांकि अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसे फेक करार दिया जा रहा है, जबकि कल इसी अकाउंट पर डॉ गुरप्रीत कौर की मेहंदी की एक्सक्लूसिव फोटो शेयर हुई थी. शादी होने के बाद भी इसी अकाउंट से मैसेज के साथ सीएम भगवंत मान के साथ डॉ गुरप्रीत की कई फोटो डाली गई थी. ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे ट्विटर रूल्स के उल्लंघन करने का हवाला दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, 1 करोड़ की रिश्वत मांगने पर IFS अफसर विशाल चौहान गिरफ्तार, हर महीने भी मांगे थे 10 लाख रुपए, जानिए कैसे फंसा अधिकारी

हरियाणा की रहने वाली हैं गुरप्रीत कौर

सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है, जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी मां राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं. गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने भगवंत मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना में महर्षि मरक डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी.

ये भी पढ़ें: प्रशासनिक सर्जरी: 21 IAS समेत 68 अधिकारी बदले, नए CS के पद संभालने के बाद बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट