समीर शेख, बड़वानी। जिले के सेंधवा में किसानों द्वारा दो दिन से जारी स्टेट हाइवे पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन आज समाप्त हो गया। किसानों की मांगों पर सहमति बनने के बाद उन्होंने दो दिन से जारी चक्काजाम प्रदर्शन को खत्म कर दिया है।

किसानों की बैठक में बनी सहमति

कांग्रेस किसान सेवा दल के जिला अध्यक्ष सीलदार सोलंकी ने बताया की व्यापारी व प्रशासन के बीच हुई किसानों की बैठक में सहमति बनी है कि जो आज का रेट मध्यप्रदेश की और मंडियों में उसके अनुसार उचित दामों पर किसानों की मक्का खरीदी की जाएगी। इसे लेकर किसान सहमत है और चक्का जाम समाप्त कर दिया है।

राजधानी में कल महाक्रांति आंदोलनः प्रदेशभर से जुटेंगे कर्मचारी, नौकरियों में ठेका प्रथा, कंपनी राज और अस्थायी व्यवस्था का विरोध

अधिकतम मूल्य देने का प्रयास

सेंधवा एसडीएम आशीष ने बताया किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आसपास की मंडियों में जो अधिकतम मूल्य है वह देने का प्रयास किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। किसानों की हित की बात को लेकर व्यापारी पक्ष ने भी अपनी सहमति दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H