अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले के कहलगांव शहर के थाना रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के निकट श्री विजय कुमार संथालीय प्रांगण में श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के गीत-संगीत नृत्य एवं भक्तों द्वारा बाबा के जयकारे के साथ रविवार की देर रात संपन्न हो गया. 

गीतों पर झूमते रहे लोग

बाहर से आए महिला-पुरुष कलाकारों ने श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के गीतों की गंगा में भक्त हिलकोरे लगाते रहे. इस अवसर पर श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के महिला-पुरुष सदस्यों ने श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के विभिन्न गीतों पर झूमते रहे एवं खूब नृत्य किया. साथ ही श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के जयकारे लगाए. 

भंडारा का आयोजन 

इस अवसर पर पंडाल को विभिन्न रंग-बिरंगों बल्बों, फूलों से सजाया गया था, जो कि देखते ही बनता था. मौके पर कार्यक्रम के अंतिम दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया था. हजारों-हजारों दर्शकों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया. बताते चले कि श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के द्वारा प्रत्येक साल इस तरह का कार्यक्रम 33 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है. 

ये भी पढ़ेंBihar News: खजूर इतवार पर निकाला गया जुलूस, चर्च की परिक्रमा के बाद हुई विशेष आराधना सभा