संतोष गुप्ता जशपुर-जशपुर के पतराटोली गांव में एक सगे चाचा ने अपनी सात साल की भतीजी की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. पारिवारिक विवाद के चलते हत्या करने की बात कर रही है. दुलदुला पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब है कि पतराटोली गांव निवासी 25 वर्षीय अन्नु गुप्ता ने 17 अप्रैल को लगभग 4-5 बजे  7 साल की अपनी भतीजी अंशिका पर पहले हमला सिर पर जोरदार हमला किया. फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बच्ची के मौत के बाद शव कुएं में फेंक दिया.

परिजनों को जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दिया तो आस-पास ढूढ़ने लगे. युवक खुद ही बच्ची को ढूंढने का नाटक करने लगा. जब कहीं नहीं मिला तो अन्नू खुद पुलिस थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया. कुछ देर बाद परिजनों को घर के पीछे स्थित कुएं में बच्ची की लाश मिली.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच में शक की सुई घर वालों पर ही गया. आस-पास पूछताछ में बच्ची के चाचा के बारे में अहम जानकारी मिली. पता चला कि उनके घर में सब कुछ ठीक नहीं है. आए दिन विवाद होता रहता है. शक के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

 

प्रेम-प्रसंग की चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अन्नू का किसी नजदीकी लड़की के साथ प्रेम प्रसंद चल रहा था. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. आरोपी की शादी भी तय हो गई है.

एसडीओपी ने कहा- पारिवारिक विवाद में की हत्या

इस मामले पर एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र परिहार ने बताया कि परताटोली निवासी मदन गुप्ता के बड़े बेटे विष्णु गुप्ता की 7 साल की बच्ची का शव कुएं में मिला था. उसे अस्पताल लेकर आए, जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित किया. सूचना प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि मदन गुप्ता के दूसरे पुत्र अन्नू गुप्ता ने घरेलू विवाद के कारण बच्ची की सिर में चोट पहुंचाई गई और गला दबाकर हत्या कर घर के पीछ कुएं में फेंक दिया गया. हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.