रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एजेंसी (बीपीआर एंड डी ) ने देशभर के स्मार्ट पुलिसिंग की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को शामिल किया है. इस अभियान से निजात अभियान से युवाओं से नशा छुड़ाया गया है. साथ ही अवैध नशा कारोबारियों को जेल भेजा गया है.
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी), गृह मंत्रालय भारत सरकार ने देशभर के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं अन्य पुलिस संगठनों की ओर से नवाचार अपनाकर किए जा रहे अच्छे कार्यों पर एक किताब स्मार्ट पुलिसिंग की उत्तम कार्यप्रणालियां (Best Practices on Smart Policing) प्रकाशित किया है. इसमें देशभर के पुलिस संगठनों के उल्लेखनीय कार्यों के कुल 30 उत्तम कार्य शामिल किए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरिया पुलिस के निजात अभियान पर विस्तृत आलेख (पेज 81- 90) प्रकाशित हुआ है.
निजात अभियान से युवाओं से नशा छुड़ाया
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कोरिया, संतोष सिंह ने ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई और जागरुकता अभियान निजात की शुरुआत किया था, जो इस लड़ाई में कारगर अभियान साबित हुआ. उन्होंने इस अभियान से अवैध नशे के सौदागरों में दहशत पैदा किया. साथ ही व्यापक जनजागरुकता व नशे के आदि युवाओं की काउंसिलिंग आदि में मदद कर बड़ी संख्या में लोगों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर करने में सफल हुआ है. वर्तमान में राजनादगांव पुलिस द्वारा भी यह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय द्वारा भी राज्य के अन्य जिलों को कोरिया, राजनांदगांव पुलिस के निजात अभियान के अनुरूप कार्रवाई करने कहा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने किया किताब का विमोचन
इस प्रकाशित किताब में इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सलवाद के इतिहास व विविध पहलुओं, और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 की जानकारी संबंधित लेख भी शामिल है. इस किताब का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में किया. अभी BPRD ने अपनी वेबसाइट पर इसे अपलोड किया है.
यह है वेबसाइट लिंक
https://bprd.nic.in/WhatsNews.aspx पर ‘Best Practices on Smart Policing’ नाम से किताब उपलब्ध है.