दुश्यंत मिश्रा, सीहोर। सीहोर में वर-वधू के एक जोड़े ने अनूठा विवाह रचाया। यहां न बैंड बजा न बारात निकली, न शहनाई बजी और न ही मंत्र पढ़े गए। फेरे भी लगे तो अग्नि के नहीं बल्कि तस्वीर के.. तस्वीर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की और शपथ संविधान की।
ये अनूठा विवाह सीहोर के ग्राम मुल्लानी के रहने वाले दीपक मालवीय और शाजापुर के लसूड़िया गौरी की रहने वाली आरती मालवीय के बीच हुआ। दोनों ने संविधान के प्रस्तावना की शपथ लेकर शादी रचाई। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने हुई शादी में दोनों ने पहले एक दूसरे को वरमाला पहनाया फिर अग्नि की बजाय उनकी तस्वीर के ही सात फेरे लगाए। फिर सात जन्म तक एक दूसरे का साथ निभाने की कस्मों वादे की बजाय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उसकी शपथ ली गई।
अभी कुछ दिनों पहले भी नरसिंहपुर में भी ऐसी ही अनूठी शादी देखने को मिली थी। जहां शादी के मंडप में रक्त दान कर शादी संपन्न की गई थी।
इसे भी पढ़ें : शिक्षण शुल्क के अलावा स्कूल ने लिया है अगर अतिरिक्त फीस तो उन्हें यह करना पड़ेगा, आदेश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक