देशभर के सिनेमाघरों में कल यानी शुक्रवार को फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ (The UP Files) दस्तक देने वाली है. फिल्म के टाईटल पढ़ने से ही पता लग रहा है कि कहानी उत्तर प्रदेश की राजनीति के ईद-गिर्द घूमती दिखने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन नीरज सहाय ने किया है. फिल्म की खास बात तो ये है कि इस फिल्म में इंडस्ट्री का एक ऐसा एक्टर नजर आने वाला है, जो 33 साल में पहली बार किसी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि ‘द यूपी फाइल्स’ (The UP Files) में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसने अपने 33 साल के करियर में किसी भी फिल्म में कभी लीड रोल प्ले नहीं किया है. वो हमेशा साइड रोल में ही नजर आए हैं. ये एक कॉमेडी रोल में या फिर विलेन के किरदार में दिखे हैं. लेकिन अब 33 साल के बाद इस एक्टर की किस्मत खुल गई है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भूमिका निभाने जा रहे हैं, ये उनके करियर का पहला सबसे बड़ा किरदार होने वाला है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

ये एक्टर बनेगा ‘योगी आदित्यनाथ’ 

ये एक्टर कोई और नहीं ‘फिर हेरा फेरी’ के ‘कचरा सेठ’ यानी बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी (Manoj Joshi) हैं. नीरज सहाय के निर्देशन में बनी ‘द यूपी फाइल्स’ (The UP Files) में मनोज जोशी (Manoj Joshi) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के रोल में नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर लोगों को पसंद आया है. ये फिल्म उनके लिए काफी खास है क्योंकि 33 साल में पहली बार उन्हें लीड रोल प्ले करने का मौका मिला है.

मनोज जोशी की फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’

वहीं, अगर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ (The UP Files) की बात करें, तो ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में मनोज जोशी (Manoj Joshi) के अलावा पूनम द्विवेदी, मंजरी फडनीस, अली असगर, अमन वर्मन, शाहबाज़ खान, मिलिंद गुनाजी और अवतार गिल जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो चुका है. फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ के अलावा उन्होंने ‘हंगामा’, ‘चुप चुप के’, ‘खट्टा मीठा’, ‘देवदास’, ‘धूम’, ‘चांदनी बार’ और ‘हलचल’ जैसी कई शानदार फिल्मों में दमदार रोल प्ले कर चुके हैं, जिनको आज भी बेहद पसंद किया जाता है. फिल्मों के अलावा मनोज टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. मनोज ने फिल्मों से लेकर टीवी शो तक में कई रोल प्ले किए. फैंस ने उनको कॉमिक किरदारों के लिए बेहद प्यार मिला. मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाई है. इतना ही नहीं, उनको पद्म श्री और नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.