शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के राजा राममोहन राय को लेकर दिए बयान और माफी मांगने के बाद भी सियासत जारी है। प्रदेश कांग्रेस मंत्री पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष ने भी मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।
बीजेपी और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के दलाल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- राजा राममोहन राय ने कुरीतियों के खिलाफ काम किया। सारी जिंदगी उन्होंने समाज सेवा में लगाई। बीजेपी और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के दलाल थे। आजादी के तमाम आंदोलन में भाग नहीं लिया। महात्मा गांधी की हत्या संघ के लोगों ने की। पहले बयान देते हैं फिर मांगी मांगते हैं, ऐसे काम नहीं चलेगा। पहले भी कई बार मंत्रियों ने विवादित बयान दिए, अब मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए।
बिहार में करारी हार के बाद जबरन का मुद्दा
मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा- मामले का पटाक्षेप हो चुका है।स्वयं मंत्री ने बोल दिया है। अपनी बात सीधे जनता से कही है। अब कांग्रेस को विलाप नहीं करना चाहिए। बिहार में करारी हार के बाद जबरन का मुद्दा बना रहे हैं। संगठन हो या सरकार ऐसे मामलों पर समय समय पर संज्ञान लेती है, जवाब तलब किया जाता है।
मुस्लिम व्यक्ति निकला मां नर्मदा परिक्रमा परः बच्चों की शादी की मनोकामना पूरी होने पर सुल्तान
नायकों का अपमान और बौद्धिक दिवालियापन
सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उच्च शिक्षा मंत्री पर हमला बोला है। लिखा- मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा राजा राममोहन राय जैसे महान समाज-सुधारक को “अंग्रेज़ों का दलाल” कहना सिर्फ अज्ञान नहीं, बल्कि देश के महान नायकों का घोर अपमान और बौद्धिक दिवालियापन है। भाजपा–RSS की यही पुरानी साज़िश है अपने विचारधारा-सेवा करने वालों को इतिहास के केंद्र में लाना और वास्तविक राष्ट्रनिर्माताओं को बदनाम करना।
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में सीएम डॉ मोहन: मथुरा में जमीन पर बैठकर खाया प्रसाद, देखें VIDEO
विभाजनकारी और शर्मनाक बयान
जनता के आक्रोश के बाद मंत्रीजी ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन सवाल यह है- क्या सांप्रदायिक मानसिकता सिर्फ एक माफी से बदल जाती है? क्या इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाली सोच किसी मंत्री के पद पर रहते हुए स्वीकार्य है? जब एक मंत्री अपने पद पर रहते हुए ऐसे गैरजिम्मेदार, विभाजनकारी और शर्मनाक बयान देता है, तो यह सिर्फ उसकी नहीं, पूरी सरकार की सोच, चरित्र और दिशा का आईना होता है। कांग्रेस पार्टी ऐसे अपमान, ऐसी मानसिकता और इतिहास-विद्वेष को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

