नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस विंटर वैकेशन पर अपने बच्चों के साथ कहीं घूमना चाहते हैं तो इस सफेद चादर वाली जगह के बारे में जान लें. कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम पहली बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी के बाद वादियों का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.

बर्फबारी ने गुलमर्ग की पूरी वादी को अपने आगोश में ले लिया है. अभी भी हो रही हल्की-हल्की बर्फबारी से गुलमर्ग सफेद चादरों में ढंक गया है. देश-विदेश से आए पर्यटक घाटी में पहली बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे घाटी का नजारा बेहद खुबसूरत हो गया है, और यहां मौजूद पर्यटक बर्फ में खेलते नजर आ रहे हैं. पहले से आये पर्यटक बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं. कोरोना के बाद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि केस कम होने के साथ पर्यटन उद्योग रफ्तार पकड़ेगी.

बता दें, कोरोना के कारण हर क्षेत्र में आर्थिक मंदी देखने को मिली थी. हालांकि, अब इसका कहर कम होने के साथ लगभग सभी उद्योग ने रफ्तार पकड़ ली है. लोग लंबे समय घर में रहने के बाद अब बाहर निकल रहे हैं.