रायपुर. OLX में शातिर ठगों का जमावड़ा हो गया है. अगर आप OLX में कोई पुराना सामान खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाइये. सतर्कता से ही आप इन ठगों से बच सकते हैं. इस तरह के वारदात की शिकायत राजधानी के पुलिस थाना में की गई है. रायपुर गांधी नगर के कालीमाता वार्ड निवासी युवक 8 हजार रुपए के ठगी का शिकार हो गया. हालांकि ठगी की राशि कम है, लेकिन ऐसे मामले को नजरअंदाज नहीं कर सकते. किसी दिन कोई बड़ी राशि गंवा सकता है. फिलहाल पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में करा दी है.
दरअसल कुछ दिन पहले OLX ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर खुद को आर्मी ऑफिसर बता कर स्पिफ्ट डिजायर कार बेचने के लिए डाली. रायपुर निवासी पीड़ित ने जब उसको साइट में दिए नंबर पर फोन लगाया तो वो अपना नाम रामकुमार झारिया बताया. इसके साथी उन्होंने अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताकर रायपुर आने के लिए 5 हजार रुपए मांगें.
इसके दो दिन बाद रायपुर नहीं आने पर पीड़ित ने दुबारा कॉल किया. इस दौरान आरोपी रामकुमार ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 8 हजार रिश्वत देने और रुपए खत्म होने का बहाना बनाया. इस बात का विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अमरकंटक से अपना और पेट्रोल पंप की तस्वीर भेजी. इस तरह विश्वास में 3 हजार रुपए और ठग लिया. कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल बंद हो गया. तब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई.