कोरिया. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़ से भाजपा विधायक व प्रत्याशी श्यामविहारी जायसवाल चुनावी माहौल बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग और खाना पार्टी की व्यवस्था रखा गया था. जिसमें करीब 80 कार्यकर्ता शामिल हुए थे. ये बैठक बिना अनुमति किया गया जो कि आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आएगा. इस मामले को लेकर अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आड़े हाथ ले लिया है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो कि मनेन्द्रगढ़ के अमृत धारा में एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक श्यामविहारी जायसवाल समेत करीब 80 भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे. जिसकी जानकारी अधिकारियों को तक नहीं थी, लेकिन इसकी भनक कुछ लोगों को लग गई औऱ वो मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख विधायक और कार्यकर्ता खाना खाने के बाद वहां से निकल गए. वहीं पार्टी की व्यवस्था देख रहे नगर निगम चिरमिरी के सभापति कीर्ति वासु भी कैमरा को देखकर भागने लगे. नगर पालिक निगम चिरिमिरी के सभापति कीर्ति वासु किसी भी प्रकार से कोई जबाब नहीं दे पाए. जैसा कि कथित वीडियो में बताया जा रहा है.

वर्कर ने लिया श्यामविहारी जायसवाल का नाम

वहीं दूसरी ओर पार्टी आयोजन में खाना बना रहे वर्कर ने बताया कि मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामविहारी जायसवाल ने 100 लोगों के खाने का आर्डर दिया था. जिसमें 80 लोग ही आए थे. विधायक सभी के साथ खाना खाकर निकल गए.

कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

इस मामले की भनक विरोधी पार्टी कांग्रेस को लग गई. जिसकी कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस ने कहा कि इस तरह बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन करना आचार संहिता का सीधा तौर पर उल्लंघन है. जबकि श्यामबिहारी पिछली बार विधायक रह चुके है इसके बावजूद भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे है. कानून को ताख पर रखकर सीधा तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है.

जिला प्रशासन पर नहीं भरोसा

उन्होंने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही है. इनका कहना है कि जिला प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है जो कोई जांच कर पाएंगे. इसलिए निर्वाचन आयोग से इस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. इस वीडियो की प्रमाणिकता लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=v7WAIOLdBN8[/embedyt]