मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कुछ दिन पहले ही कनाडा में ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) नाम का एक कैफे खोला है. लेकिन इस नए कैफे पर खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने बीती शाम को ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई हैं. वहीं, अब इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार के अंदर से कोई गोली चलाता दिख रहा है. कैफे के बाहर की लाइट्स जल रही है

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स का हाथ दिख रहा हैं और सामने कपिल का कैफे है. वो कैफे में लगातार दस फायर किरते दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये फायरिंग की घटना का वीडियो है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. ऐसा लग रहा है कि साथ बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्डिंग की है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

द कैप्स कैफे ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

बता दें कि ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा- ”हमने कैप्स कैफे को स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना माहौल के साथ प्यार और खुशी फैलाने के लिए शुरू किया था. हाल ही में हुई हिंसा से हम बेहद दुखी हैं, लेकिन हम हार नहीं मान रहे. आपके प्यार, दुआओं और मैसेज के लिए दिल से शुक्रिया. आपका साथ हमारे लिए बहुत मायने रखता है. आइए एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों और इस कैफे को फिर से एक पॉजिटिव और सुरक्षित जगह बनाएं. आपका धन्यवाद– हम जल्द ही फिर मिलेंगे.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

खालिस्तानी आतंकी ने करवाई फायरिंग

बता दें कि ‘द कैप्स कैफे’ (The Kap’s Cafe) आज से ठीक तीन दिन पहले ही खोला गया है. इंस्टाग्राम पर भी कैफे के फोटोज और वीडियोज शेयर किए गए हैं. हालांकि बीती शाम कैफे में हुए फायरिंग की घटना से किसी को कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे में फायरिंग करवाई है.