संदीप शर्मा, विदिशा। सिरोंज जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत इकलोद स्थित एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी और पंचायत सचिव शराब की पार्टी करते नजर आए। गांव के ही एक युवक ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है। मामला सामने के बाद एडीएम प्रवीण प्रजापति ने जांचकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही हैं। बता दें कि इसी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशी ने मतदान दल पर एक वोट से हराने का आरोप लगाया है।
इस पंचायत में एक वोट से प्रत्याशी राजीव दांगी आगे बताए गए हैं। इकलोद ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कल्याण सिंह कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार को गांव के दो मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मतदान के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे मतदान केंद्र पर ही पीठासीन अधिकारी सहित अन्य लोगों ने शराब की पार्टी की। वीडियो में पीठासीन अधिकारी के सामने शराब के गिलास के साथ पंचायत सचिव भी दिखाई दे रहा है। शराब पीने के बाद मतदान दल के कर्मचारियों ने मतों की गणना की और उन्हें एक वोट से पीछे रहना बता दिया। कल्याण सिंह के मुताबिक उनके गांव में कुल 982 मतदाता हैं, इनमें से 913 ने मतदान किया। मतगणना के दौरान 57 मतपत्र खारिज कर दिए गए।
मतगणना के बाद उन्हें 200 और प्रतिद्वंदी राजीव दांगी को 201 वोट मिलना बताया गया। इस दौरान मौजूद उनके अभिकर्ता झार सिंह ने गिनती में गड़बड़ी की बात कहते हुए दोबारा मतगणना का आग्रह किया लेकिन पीठासीन अधिकारी ने इसे अस्वीकार कर दिया। कल्याण सिंह के मुताबिक उन्होंने शनिवार को एसडीएम प्रवीण प्रजापति से लिखित शिकायत कर पुनर्मतगणना की मांग की हैं। इधर, प्रजापति ने कहा कि उन्होंने शराब पार्टी के वीडियो की जांच तहसीलदार अलका सिंह को सौंपी हैं। रिपोर्ट आते ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा जाएगा। पुनर्मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक