चंद्रकांत/बक्सर: शनिवार की सुबह बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में गोलियों की गूंज ने लोगों की नींद तोड़ दी. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में गिट्टी-बालू के दो व्यवसायियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
गांव में मची अफरा-तफरी
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर गांव के विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव का शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोगों से गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद शनिवार को तड़के करीब 4 बजे नहर के पास अचानक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने बिना कुछ कहे एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया. फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला आपसी रंजिश में किया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूर्व से चली आ रही दुश्मनी का परिणाम है. मौके पर ही विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र सिंह यादव, पुंज सिंह यादव समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल कोचस स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बनारस रेफर कर दिया गया.
गांव में पसरा मातम
इधर अस्पताल सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह यादव की भी मौत हो गई है, प्रशासन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. एक अन्य घायल पुंज सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद अहियापुर गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण सहमे हुए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य व सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे.
सघन तलाशी अभियान शुरू
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस को शक है कि हमलावर अब भी आसपास ही छिपे हो सकते हैं. इस हमले ने न सिर्फ अहियापुर गांव को हिला दिया है बल्कि पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन जहां दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में सरकारी सेवाओं में दिव्यांगों को मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण, सिर्फ इन्हें फायदा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें