मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल अंचल (Chambal region of Madhya Pradesh) के एक गांव में अब न तो शराब की अवैध बिक्री होगी (illegal sale of liquor) न कोई शराब (drink liquor) पीएगा। जनपद पंचायत जौरा (Janpad Panchayat Jaura) के ग्राम पंचायत खांडोली गांव के बुजुर्गों व युवाओं ने गांव में पंचायत कर तय किया कि अब कोई शराब न बेचेगा और न बिकने देंगे। बुजुर्गों ने कहा कि अवैध शराब से वर्ष 2000 से अभी तक लगभग एक सैकड़ा युवकों की मौत (so many deaths) हो चुकी है। इतनी अधिक मौतों के बाद अब गांव के लोगों ने खांडोली पंचायत (Khandoli Panchayat) के सभी मजरा टोलों के साथ पंचायत कर निर्णय लिया कि अब गांव में शराब पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाए। गांव में शराब के चलते कई कोख उजड़ गई, किसी बहन का भाई चला गया तो किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया, कई बच्चे अनाथ हो गए।

लोगों की यह पंचायत कोकसिंह पुरा में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई। पंचायत में ग्रामीणों ने शराब बिक्री और सेवन से तौबा कर लिया है, इस निर्णय में गांव के बुजुर्ग, युवाओं के साथ महिलाओं भी सहमति रही है,ग्रामीणों ने पंचायत में कहा कि गांव का कोई व्यक्ति अवैध शराब नहीं बेचेगा और न बिकने देगा। आसपास के गांव के कुछ शराब तस्कर हमारे गांव में अवैध शराब की तस्करी करते थे, उसे भी निर्णय से अवगत कराकर चेतावनी दे दी गई।

Read More: सिर कटी लाश हत्याकांड: प्रेमिका के साथ भागने खुद के कत्ल की रची साजिश, गुमराह करने अपने कद काठी के दूसरे शख्स की कर दी हत्या, 7 साल बाद सजा का ऐलान

बुजुर्गों ने कहा कि अगर गांव का कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचता है तो उसके लिए पंचायत द्वारा सामाजिक दंड तय किया जाएगा। इसके बाद भी कोई नियमों को तोड़ेगा तो पुलिस की मदद ली जाएगी। खांडोली में सबसे पहले उस दुकान को स्वतः ही बंद कर दिया जिससे अवैध शराब बिकती थी। जो लोग ऐसा करते थे उन्होंने भी पंचायत के निर्णय का समर्थन करते हुए दुकानें बंद की और कहा कि हम गांव के फैसले को मानेंगे। जानकारी ग्रामीण शिवराज सिंह सिकरवार ने दी।

Read more-बड़ी बहन की प्रेम विवाह में छोटी बनी बाधाः प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, फिर एक दिन …

मामले में रायसिंह नरवरिया एएसपी ने कहा कि गांव के लोगों ने बहुत अच्छी पहल की है, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी ग्रामीणों का सहयोग करेगी। थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया है कि गांव में लगातार मॉनिटरिंग करें और अवैध शराब की बिक्री रोकने और पीने वालों के खिलाफ ग्रामीणों का सहयोग करें।      

BJP सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना के बाद कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने का किया ऐलान, बीजेपी ने किया पलटवार

ग्रमीणों को निर्णय की जानकारी देते हुए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus