भूपेंद्र चौहान रायगढ़। गांव में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के लिए लाए गए प्रवासी मजदूरों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. बात नहीं बनती देख अधिकारियों को मजदूरों को दूसरे स्थान पर क्वारेंटाइन के लिए भेजना पड़ा. इन मजदूरों को जम्मू और कटरा से स्पेशल ट्रेन में लाया गया था.

जम्मू स्पेशल ट्रेन से 180 प्रवासी और कटरा स्पेशल ट्रेन से 120 मजदूर को बीती रात रायगढ़ लाया गया था. जम्मू से आए 60 मजदूर सारंगढ़ क्षेत्र के थे, जिन्हें रायगढ़ से लगे ग्राम महापल्ली में 14 दिन की क्वॉरेंटाइन रखने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की थी. लेकिन महापल्ली के ग्रामीणों के विरोध के बाद इन्हें सारंगढ़ भेजा गया.

 

60 मजदूरों से भरी बस जैसे ही महापल्ली पहुंची तो स्थानीय ग्रामीणों ने इनका विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि प्रवासी मजदूर सारंगढ़ क्षेत्र के हैं, तो इन्हें सारंगढ़ क्षेत्र में ही रखा जाए. लगभग डेढ़ घंटे कश्मकश की स्थिति बनी रही. मौजूद अधिकारी ने जिले के उच्च अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद अन्ततः उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार इन्हें सारंगढ़ भेजा गया.