अनिल सक्सेना, रायसेन। एक ओर सरकार तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों खर्च कर जल संरक्षण और पुराने जल स्रोतों सहित जल आवर्धन योजना चला रही हैं, वहीं दूसरी ओर गांव का तालाब गायब हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है दबंग तुलसीराम ने तालाब को समतल कर 10 वर्षो से खेती कर रहा है। पंचायत द्वारा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने तहसीलदार और एसडीएम से लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके है, इसके बाद भी अब-तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मछली पालन और सिंघाड़ा खेती के लिए लीज पर लिया
दरअसल मामला रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिघावन में 14 एकड़ से बड़े तालाब पर ग्राम के दबंगों का 10 से अधिक वर्षो से कब्जा है। वहीं तालाब को कृषि भूमि में बदलकर खेती की जा रही है। गांव के ही दबंग तुलसीराम ने तालाब को मछली पालन और सिंघाड़े खेती के लिए लीज पर लिया था। ग्रामीण बताते है कि तालाब में न तो कभी मछलीपालन हुआ और न ही सिंघाड़े की खेती। तालाब को कृषि भूमि में तब्दील कर खेती की जा रही है।
गांव के लोग तालाब में करते थे निस्तारी
कभी इस तालाब से मवेशी पानी पीते और चारो और चारागाह भूमि थी। गांव के लोग तालाब में निस्तारी करते थे लेकिन आज तालाब को खोज रहे है कि तालाब कहां गायब हो गया। ग्रामीणों को जिला प्रशासन की जांच का इंतजार है कि तालाब कब अतिक्रमण से मुक्त होगा। लोगों में भय भी है कि उनके साथ दबंगों द्वारा कुछ भी किया जा सकता है। दबंग का इतना खौफ है कि 10-15 साल के बाद ग्रामीण शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाए। जानकारी भूरा लोधी, कालूराम मेहरा पूर्व चौकीदार, फूल सिंह पवैया सरपंच ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

