नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने के सुर को तेज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भेजा और उम्मीद जताई है कि गांव के नाम बदलने के प्रस्ताव पर वे गंभीरता से विचार करेंगे. आदेश गुप्ता के मुताबिक, देश के अंदर सरहद पर दुश्मन देशों से लड़कर, समाज, खेल, संगीत एवं कला के क्षेत्र में देश का नाम जिन लोगों ने रोशन किया है, ऐसी विभूतियों के नाम पर भाजपा ने मुख्यमंत्री के पास 40 गांवों की एक लिस्ट और एक पत्र भेजा है. इस लिस्ट में बेगमपुर, सदैला जॉब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय, जिया सराय, नेब सराय, अधचिनी, जाफर पुर कला, काजीपुर,नसीरपुर, मिजार्पुर, हसनपुर, गालिबपुर, ताजपुर खुर्द एवं नजफगढ़ के साथ 40 ऐसे गांव के नाम शामिल हैं.

केजरीवाल सरकार सप्लीमेंट्री ड्रेन की करा रही सफाई, ड्रेन से यमुना में गिरने वाले पानी के प्रदूषण में आएगी 80 फीसदी की कमी

गुलामी के प्रतीक नहीं हों गांवों के नाम- आदेश गुप्ता

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारत और दिल्ली आज आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रुप में मना रही है और ऐसे में दिल्ली का कोई भी युवा नहीं चाहेगा कि प्रदेश के अंदर गुलामी के प्रतीक नाम हों, उसको कोई भी गांववाले पसंद नहीं करेंगे, इसलिए गांववालों ने आगे आकर मोहम्मदपुर गांव के नाम को बदलकर माधवपुरम करने का फैसला किया, जिस पर कल मुहर लगाई गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली बदल चुकी है और अब यह मुगलों का सराय नहीं बल्कि देश की राजधानी है और दिल्ली के गांव के लोग भी उसी स्वाभिमान के साथ जीना चाहते हैं. गांव का युवा आज अपने गांव की पहचान किसी गुलामी के प्रतीक से नहीं जोड़ना चाहते हैं, बल्कि वह देश के वीर सपूतों, महान विभूतियों एवं देश का मान बढ़ाने वाली हस्तियों के नाम से अपनी गांव की पहचान चाहते हैं.

कोयला संकट से जूझ रही दिल्ली, मेट्रो और अस्पतालों को बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका, पॉवर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक बेहद कम, खत्म होने की कगार पर

महान विभूतियों के नाम पर हों गावों के नाम

दरअसल भाजपा ने 40 गांवों के नाम बदलकर प्रस्ताव में उनके दोबारा नाम भी भेजे हैं, जो उनके मुताबिक होने चाहिए. इन 40 गांवों के नाम बदलकर अटलग्राम, कप्तान विक्रम बत्रा ग्राम, मोहन चंद शर्मा ग्राम, लता मंगेशकर ग्राम, मिल्खा सिंह ग्राम, यशपाल शर्मा ग्राम, रामनाथ गोयनका ग्राम, अशरफ उल्लाह खान ग्राम, अंकित शर्मा ग्राम, मंगल पाण्डेय ग्राम, लक्ष्मी बाई ग्राम, बिस्मिल्लाह खान ग्राम, मोहम्मद रफी ग्राम, सर छोटूराम ग्राम, परशुराम ग्राम, रविदास ग्राम, वाल्मीकि ग्राम सहित अन्य महान विभूतियों के नाम पर रखने की मांग की है.

तितलियों के लिए बनेंगे घास के मैदान, विदेशी कीकर हटाकर लगाए जाएंगे भारतीय पौधे