नई दिल्ली . राजधानी की संकरी सड़कों पर मोहल्ला बस का इंतजार बढ़ने वाला है, क्योंकि दिल्ली परिवहन विभाग को अभी तक इस योजना के लिए नौ मीटर की छोटी बसें नहीं मिली है. यही नहीं, जिन रूट पर इन बसों का परिचालन होना है, उनकी फाइनल रिपोर्ट भी अभी तक सरकार को नहीं मिली है.
परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मोहल्ला बसों के रूट तय होने के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत खुद खुद जमीन पर उतरकर सर्वे करेंगे. वहीं, बस सेवा में हो रही देरी पर सरकार का कहना है कि इसका काम अंतिम चरण में है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में दिल्ली की संकरी सड़कों पर नौ मीटर छोटी बसें चलाने की घोषणा थी. इस योजना के तहत 2080 बस संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चलाई जानी हैं. सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. बस खरीद को लेकर कार्य आदेश भी जारी किया जा चुका है. इसका मकसद था कि जहां 12 मीटर लंबी डीटीसी बसों के जाने में दिक्कत होती है, वहां पर मोहल्ला बस का संचालन किया जाए.
डीटीसी के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 200 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 200 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएंगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों का आंकड़ा एक हजार के पार हो जाएगा. वर्तमान में डीटीसी के पास 902 बस चल रही हैं. दिसंबर तक 200 नई इलेक्ट्रिक बस और आ जाएंगी. इनमें से 55 बस दिल्ली आ चुकी हैं, जो अगले एक सप्ताह में सड़कों पर उतार दी जाएंगी, बाकी 145 बस दिसंबर तक सड़कों पर आ जाएंगी. ये बसें उन 1500 बसों का हिस्सा हैं, जो कि बीते कुछ महीने से आ रही हैं. अभी तक करीब 700 बस आ चुकी हैं, बाकी बस अगले साल फरवरी तक आ जाएंगी.