Realme Narzo 50 5G, Narzo 50 Pro 5G India Launch Today: How to Watch Livestream, Expected Price, Specifications

Realme अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G भारत में आज लॉन्च हो गया है. कंपनी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. कंपनी के मुताबिक रियलमी नार्जो 50 प्रो 5G और रियलमी नार्जो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) स्मार्टफोन लॉन्च का इंतेजार यूथ कर रहे थे. लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ, और ग्राहक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और बाकी सोशल मीडिया हैंडल पर इसे देखा.

Realme Narzo 50 5G Series Teaser

इस फोन का भारत में आने का इंतजार स्मार्टफोन्स लवर्स लंबे समय से कर रहे थे. आज वो दिन आ ही गया. रियलमी नर्जो 50 5G (Realme Narzo 50 5G)स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के एलान के साथ ही इसके दाम और फीचर्स की चर्चाएं भी तेज है. इस सीरीज़ में दो फोन रियलमी नार्ज़ो 50 5जी और रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी शामिल है. ये दों फोन अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी. REALME NARZO 50 का प्राइज ₹ 12,990 बताया जा रहा है.

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें ग्राहकों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G दिया जा रहा है. कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है.

इसे भी देखे – WhatsApp Group में चुपके से कर ले ये काम… ग्रुप मेंबर को पता तक नहीं चलेगा..

Realme Narzo 50 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दे रही है. इस 5जी फोन में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स मिल रहा है. रियलमी का ये फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के से लैस है.

इन दोनों फोन के साथ रियलमी अपनी TechLife Watch SZ100 को भी पेश करेगा. स्मार्टवॉच को लेकर कंफर्म हो गया है कि ये 1.69 इंच HD कलर डिस्प्ले, 12 दिन की बैटरी लाइफ और स्किन टेम्रेचर मॉनिटर के साथ आएगी. ये दोनों फोन 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, और इसका प्रो वेरिएंट मीडियाटेक Dimensity 920 चिपसेट के साथ आता है. कैमरे के तौर पर इस 5जी फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.