भारत में सीएनजी कारों का अलग ही क्रेज है. सीएनजी कारें बढ़िया माइलेज देती हैं, जिससे कार चलाने का खर्च कम होता है. देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में शुमार टाटा नेक्सॉन का भी सीएनजी वर्जन आने वाला है. Tata Nexon iCNG के तौर पर ग्राहकों को जल्द तोहफा मिल सकता है. दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नेक्सॉन सीएनजी से पर्दा हटेगा.
कैसा होगा Nexon iCNG मॉडल?
अपनी आधिकारिक शुरुआत से पहले, कार निर्माता ने खुलासा किया है कि Nexon iCNG मॉडल कैसा दिखेगा और साथ ही इसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक भी पेश की जाएगी. इवेंट में प्रदर्शित होने वाला नेक्सॉन सीएनजी संस्करण कॉन्सेप्ट फॉर्म में होगा. हालांकि, तस्वीरों से पता चलता है कि नेक्सॉन सीएनजी को हालिया फेसलिफ्ट में अपनाए गए सभी नवीनतम डिजाइन परिवर्तनों के साथ अपडेट किया गया है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …
क्या होगी कीमत
हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन Nexon iCNG अपने रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में महंगी होगी. इन कारों में लगभग 1 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये का अंतर हो सकता है. बता दें कि, मौजूदा नेक्सॉन फिलहाल 8.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
टर्बोचार्ज्ड सीएनजी पावरट्रेन वाली पहली एसयूवी
Nexon CNG पर सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह टर्बोचार्ज्ड सीएनजी पावरट्रेन पाने वाली भारत की पहली कार बन जाएगी. कार निर्माता ने कहा है कि Nexon iCNG को उसकी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित किया जाएगा. इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. सीएनजी वर्जन में आउटपुट अलग-अलग हो सकता है, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमैटिक यूनिट के साथ भी आ सकता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
फ्यूल टैंक और बूट स्पेस
Tata Nexon ने अपनी नई तकनीक की मदद से सीएनजी कारों को लेकर आने वाली बूट स्पेस की समस्या को लगभग समाप्त कर दिया है. कंपनी Nexon CNG में भी अपने अन्य मॉडलों के तर्ज पर 30 लीटर के डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. इसमें दो छोटे-छोटे सिलिंडर दिए गए हैं, जिससे आपको कार के भीतर बूट-स्पेस यानी कि डिग्गी से समझौता नहीं करना होगा.
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Tata Nexon i-CNG में बेहतरीन और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. चूकिं इसका रेगुलर वर्जन पहले से ही जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है. ऐसे में इसमें लीकेज-प्रूफ मैटेरियल, माइक्रो स्विच, सिंगल एडवांस ECU, थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन, फ्यूल में बदलाव (पेट्रोल से सीएनजी) करने के लिए ऑटो स्विच, लीक डिटेक्शन और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. ये SUV डायरेक्ट सीएनजी पर ही स्टार्ट होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक