नई दिल्ली . दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निर्माणाधीन सात नए अस्पतालों के खुलने का इंतजार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि इनका काम तय समय सीमा से काफी पीछे चल रहा है. इनमें से चार अस्पताल अब 2024 तक ही पूरे हो पाएंगे. बाकी तीन अस्पतालों के निर्माण की नई डेडलाइन भी जल्द तय की जाएगी.

दरअसल, बाहरी और उत्तरी दिल्ली में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में नए अस्पतालों के निर्माण के साथ-साथ चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, जीटीबी अस्पताल, डॉ. अंबेडकर और एलएनजेपी समेत कई अन्य अस्पतालों में बेड की संख्या और सुविधा बढ़ाने के लिए नए ब्लॉक पर काम शुरू किया था. सात नए अस्पतालों के निर्माण से ही दिल्ली में करीब 6418 बेड बढ़ जाते. वहीं, कई बड़े अस्पतालों में री मॉडलिंग के बाद बेड और आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 13 हजार से अधिक हो जाती.

जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य था

सरकार ने मादीपुर, सिरसपुर, हस्तताल (विकासपुरी), नांगलोई (ज्वालापुरी), किराड़ी, शालीमार बाग और सुल्तानपुरी में नए अस्पतालों का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू किया. इन सातों अस्पतालों का काम अगस्त 2022 से लेकर जून 2023 के बीच पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, मगर तय समय पर काम पूरा नहीं हो सका.

काम पूरा नहीं हो पाया

किराड़ी में दिसंबर, सुल्तानपुरी और शालीमार में सितंबर में अस्पतालों का निर्माण पूरा होना है, मगर अभी काम पूरा नहीं हो पाया है. इनकी नई डेडलाइन जल्द तय की जाएगी. बाकी चार अस्पतालों का निर्माण भी जनवरी से मई 2024 तक पूरा होगा.

इस कारण हुई देरी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अस्पतालों के निर्माण में देरी के कई कारण है. पहला अस्पतालों के निर्माण में कोविड की वजह से देरी हुई. उसके बाद प्रदूषण की वजह से लगी पाबंदियों का असर भी इन योजनाओं पर पड़ा. हालांकि, सूत्रों की मानें तो इन योजनाओं को लेकर वित्तीय मंजूरी मिलने में देरी हुई, इस वजह से भी निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि कुछ अन्य अस्पताल जिनकी री मॉडलिंग की जानी है या नए ब्लॉक बनाए जाने हैं, वहां बेड डिजाइन में बदलाव की वजह से भी देरी हुई है. हालांकि, अब अस्पतालों का निर्माण तेजी से चल रहा है.

निर्माणाधीन अस्पतालों की नई डेडलाइन

अस्पताल बेड निर्माण शुरू कब पूरा होना था बढ़ी डेडलाइन

मादीपुर  947 नवंबर 2020  नवंबर 2022   31 जनवरी 2024

सिरसपुर 1164 जुलाई 2020 मई 2023 30 अप्रैल 2024

हस्तताल  947 जून 2021 जून 2023 31 मई 2024

नांगलोई  947 अगस्त 2020 अगस्त 2022 31 जनवरी 2024

किराड़ी  458  सितंबर 2021 अगस्त 2022 30 दिसंबर 2023

शालीमार बाग 1430 सितंबर 2021 अगस्त 2022 30 सितंबर 2023

सुल्तानपुरी 525 सितंबर 2021 अगस्त 2022 30 सितंबर 2023