रायपुर। ‘भरोसा आपका साथ है ..क्योंकि ये घर की बात है’, इसी भरोसे के साथ राजधानी सहित पूरे प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है, जब शुक्रवार 23 अगस्त को क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो की शुरुआत होगी। 23 से 25 अगस्त तीन दिन तक चलने वाले प्रापर्टी एक्सपो की सारी तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ क्रेडाई की पूरी टीम ने आज इंडोर स्टेडियम पहुंचकर निरीक्षण किया और इस बात पर खुशी जताई कि लोगों को इस बार और नए अंदाज में प्रापर्टी एक्सपो दिखेगा।
बता दें कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ मौजूद रहेंगे। फाइनेंस से लेकर हर प्रोजेक्ट की वैधानिकता व हर लोकेशन पर हर बजट का प्रोजेक्ट पाने का यह सुनहरा अवसर नए-पुराने सभी बायर्स के लिए फायदेमंद होगा।
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋषभ जैन, को-चेयरमेन नवनीत अग्रवाल और सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो में आकर लोगों को विकल्प चयन का अवसर मिलना सबसे बड़ी बात है। इसलिए कि हर किसी का बजट अलग होता है, किसी को लोकेशन विशेष पर प्रापर्टी चाहिए रहता है। एक ही जगह पर क्रेडाई के सारे मेंबर्स बिल्डर्स इसमें भाग ले रहे हैं इसलिए किसी और जगह जाने की उन्हे जरूरत नहीं पड़ती। यदि प्रापर्टी पसंद आ गयी और बुक कराया तो स्पाट बुकिंग पर कई सारे आफर्स का लाभ भी वे पा लेते हैं।
बुकिंग के लिए कुछ फाइनेंस की कुछ दिक्कत आ गई तो बैंकिंग सेक्टर अधिकांश बैंकों के स्टाल पर यहां पर हैं जो तत्काल फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी करवा देते हैं। इस एक्सपो की सबसे बड़ी बात ये है कि रेरा ने पहली बार अपना स्टाल यहां लगाया है जिससे वैधानिकता भी जांच सकते हैं। मतलब जिस भरोसे से आप क्रेडाई के एक्सपो में आयेंगे उसी भरोसे से प्रापर्टी भी पायेंगे इसलिए क्रेडाई भी ये मान रहा है क्योंकि ये घर की बात है।
फेस्टिव सीजन में खरीदी का शानदार मौका
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन इस अवधि में करने का एक मुख्य उद्देश्य फेस्टिव सीजन में शुभ मुहूर्त की खरीदी को प्रापर्टी के निवेश में तब्दील करने का मौका प्रदान करना। ताकि फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट या कमर्शियल स्पेश खरीदने का सपना पूरा हो सके। निर्माण में उपयोग आने वाले रा मटेरियल की कीमत भी फिलहाल स्थिर है। इसलिए कह सकते हैं यही सबसे अच्छा मौका है अपने आशियाने का सपने पूरा करने का। मतलब आज की बचत कल की समझदारी है।
आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में इस बार के स्पांशर है,एसबीआई, आईसीआईसीआई, जगुआर, मैजिक पेंट्स, एमकेजी व नेचर टच। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो की खास बात इस बार ये भी है कि रेरा का स्टॉल भी कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेगा जिससे वे अपनी पसंद के प्रोजेक्ट की पूरी लीगल जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
स्पाट बुकिंग पर मिलेंगे कई सारे उपहार
बता दें कि एक्सपो में आन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं। तीनों ही दिन ड्रा निकाले जायेंगे। आखिरी दिन बंपर ड्रा निकाला जायेगा। पिछले साल ड्रा में दोपहिया, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस और अन्य उपहार दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक