मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने GLE 300d 4MATIC में नई AMG लाइन ट्रिम पेश की है, जिससे लग्जरी एसयूवी को एक ज्यादा स्पोर्टी लुक मिलता है. नई मर्सिडीज-बेंज GLE 300d 4MATIC AMG Line की कीमत 97.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है और यह इस समय बेची जा रही प्रोफेशनल लाइन ट्रिम को रिप्लेस करेगी. लग्जरी कार निर्माता पहले से ही GLE 450d और GLE 450 वेरिएंट पर AMG लाइन पेश कर चुका है और यह नई कार लाइनअप को पूरा करता है.

मर्सिडीज GLE 300d 4Matic AMG में क्या है नया?

बता दें कि मर्सिडीज GLE 300d 4Matic AMG में ट्रेमोलाइट ग्रे में फिनिश किए गए 20-इंच AMG अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसमें आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले आगे की तरफ बड़े डिस्क ब्रेक लगाया गया है. वहीं, क्रोम ट्रिम स्ट्रिप के साथ AMG फ्रंट एप्रन और ब्लैक में डिफ्यूज़र-लुक इंसर्ट और क्रोम में ट्रिम स्ट्रिप के साथ AMG रियर एप्रन दिया गया है.
इतना ही नहीं इसमें थ्री-पॉइंटेड स्टार पैटर्न के साथ डायमंड-ग्रिल, क्रोम इंसर्ट और ब्लैक सराउंड के साथ मैट डार्क ग्रे में पेंट किया गया है. वहीं, आगे की तरफ स्पोर्टियर एयर इनलेट और व्हीकल के कलर में पेंट की गई AMG साइड स्कर्ट दी गई है. यह GLE 300d के मुकाबले 1.2 लाख रुपये एक्सट्रा देना पड़ेगा.

कितना दमदार है मर्सिडीज GLE 300d 4Matic AMG का इंजन

नए 300d 4Matic AMG लाइन वैरिएंट में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 269hp और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर दिया गया है, जो पीक आउटपुट में अतिरिक्त 20hp और 200Nm टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी दावा करती है कि डीजल GLE 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटे है.

किससे है मुकाबला ?

Mercedes-Benz GLE भारतीय बाजार में कई कारों को टक्कर देती है. जिसमें BMW X5, Audi Q7, Lexus RX, Volvo XC90 और लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में इसी तरह की कारें शामिल हैं. यह मॉडल कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक