बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के बाद अब किफायती प्रोडक्ट सिंपल डॉट वन भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। कंपनी ने इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 151 किलोमीटर प्रति चार्ज की बैटरी रेंज के साथ ही सिंपल डॉट वन को आकर्षक लुक-डिजाइन, कई खास फीचर्स और अच्छी टॉप स्पीड के साथ लॉन्च किया है, ऐसे में यह आने वाले समय में टॉप सेलिंग ओला एस1एक्स के साथ ही बाकी सारी ईवी टू-व्हीलर कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनने को तैयार है।

यह 4 रंग विकल्पों- नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू में उपलब्ध होगा। बाद में इसे लाइटएक्स और ब्रेजेनएक्स रंग में भी पेश किया जाएगा।इसके साथ 750W का चार्जर भी दिया गया है। यह ओला और एथर एनर्जी के स्कूटर्स को टक्कर देगा।

डॉट वन में मिलती हैं ये सुविधाएं

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक सब-वेरिएंट के रूप में उतारा गया है। इसका डिजाइन भी मौजूदा सिंपल वन स्कूटर जैसा ही है।इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है।सामान रखने के लिए सीट के नीचे 35-लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इसमें 12-इंच के व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

डाॅट वन की कीमत: 99,999 रुपये

डॉट वन में 3.7kWh क्षमता का बैटरी पैक और 8.5-किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे 72Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करती है।यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यह 2.77 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।इसकी कीमत 99,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो फिलहाल बेंगलुरु के सीमित ग्राहकों के लिए है। सभी ग्राहकों के लिए नई कीमत जनवरी में सामने आएगी।