शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. तेजी से वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस वार्ड में ज्यादा वैक्सीनेशन होगा, उस वार्ड में 15 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: LIVE : वैक्सीनेशन महाअभियान – टीका लगवाने वालों को सीएम शिवराज ने दिया सर्टिफिकेट
दरअसल अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: एमपी में वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत, पक्ष-विपक्ष हुआ साथ-साथ, सीएम ने जताया आभार, देखें महाकवरेज
बता दें कि राजधानी में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के मौके पर मंत्री सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस वार्ड में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होगा, उन्हें 15 लाख रुपए विकास कार्य के लिए जाएंगे. साथ ही लकी ड्रा के माध्यम से भोपाल के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में उपभोक्ताओं को डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO : चलती जिप्सी का टायर निकला, तीन पलटी खाई गाड़ी, सीट बेल्ट नहीं लगाने से युवक बाहर फेंकाया, गंभीर रुप से घायल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक