छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां सरकारी अस्पताल में चौकीदार मरीजों को इंजेक्शन और ड्रेसिंग पट्टी कर रहे है. जबकि अस्पताल में ऑन ड्यूटी मौजूद नर्सिंग स्टॉफ नाईट ड्रेस पहनकर अस्पताल के पास अपने क्वाटर में आराम फरमा रही है. ये पूरा मामला अंबिकापुर के रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है और इसका वीडियो अस्पताल में इलाज करनाने आए मरीज के परिजनों ने बनाया है. इस वीडियो में नर्सिंग स्टॉफ ये कहती हुई सुनी जा सकती है कि उसने ही चौकीदार को इंजेक्शन लगाने कहा है और वो रोजाना इंजेक्शन लगाते है और कभी गलत इंजेक्शन लगा ही नहीं सकते.

हालांकि कथित चौकीदार भी अपने यूनिफार्म में नहीं है. ये स्वास्थ्य विभाग के लिए जांच का विषय है कि उक्त व्यक्ति कौन है जो मरीजों को इमरजेंसी में इलाज कर रहा है. इतना नहीं है वीडियो में मरीज के परिजनों से बात कर रही नर्सिंग स्टॉफ का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. वे ये कह रही है कि उसका बच्चा छोटा है और वे उसे स्तनपान कराने के लिए घर गई थी. जब हंगामा हुआ जब वे नाईट ड्रेस में ही अस्पताल पहुंची थीं. (अंबिकापुर से रामकुमार यादव की रिपोर्ट)

मरीज के परिजनों द्वारा बनाया गया Video

https://www.facebook.com/pratik.chauhan.5/videos/7236836659768134
https://www.instagram.com/reel/C6AkRsqooXZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==