होशियारपुर/कपूरथला. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते डैम से 57,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे ब्यास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिसके कारण कपूरथला और होशियारपुर के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सावन के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे निचले इलाकों में डैमों का जलस्तर बढ़ गया है। पौंग डैम की महाराजा प्रताप सागर झील में पानी का स्तर फिर से बढ़ गया है। अधिकारियों का अनुमान है कि रात तक डैम में 2 लाख क्यूसेक पानी पहुंच सकता है।
होशियारपुर के मुकेरियां में ब्यास नदी के तेज बहाव के कारण धनोआ पुल में दरार आ गई है। यह पुल मुकेरियां को गुरदासपुर से जोड़ता है और 2016 में अकाली दल बादल सरकार के कार्यकाल में बनाया गया था। बढ़ते जलस्तर के कारण पुल की स्थिति प्रभावित हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुल पर पुलिस तैनात कर दी है और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह कदम किसी भी संभावित हादसे को रोकने के लिए उठाया गया है।

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के कई गांवों में ब्यास नदी का पानी घुस गया है, जिससे लोगों के घरों और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बढ़ते जलस्तर ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
- प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: जल-जंगल और जमीन के संरक्षण की आवश्यकता पर रहा केंद्रित
- FIR against Raja Warring : बूटा सिंह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- विदेशी नहीं बल्कि देसी श्वान करेंगे भारतीय सीमा की सुरक्षा: MP में ले रहे ट्रेनिंग, PM मोदी के सामने प्रदर्शन करने वाले डॉग्स हुए सम्मानित
- CG News : गौठान में 14 मवेशियों की मौत मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
- ‘कृष्णानंद की हत्या में चली थीं 600 गोलियां…’, यूपी के पूर्व DGP बृजलाल ने सुनाई माफियाराज की भयावह कहानियां, कहा- CM योगी के राज में खत्म हुआ गुंडाराज

