UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां पहले सुबह से शाम तक धूप नजर आ रही थी। अब काले घने बादल छाने वाले है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है। जिसके मुताबिक प्रदेश आंधी, बारिश और वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। अनुमान है कि अगले 48 घंटों बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।
18 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम जानकारों के मुताबिक आज प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि का कहर देखने को मिलेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आज पूरे यूपी में व्यापक वर्षा की संभावना (UP Weather Update) जताई गई है। वहीं 24 जनवरी को बारिश में कमी आएगी। जबकि 25 जनवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है। इसके बाद 26 जनवरी से फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो 27 जनवरी तक जारी रहेगा।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 23 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ जिलों में 30 से 35 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है। साथ ही शामली, मथुरा, सहारनपुर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा और बुलंदशहर जिले के आस-पास के इलाके में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी (UP Weather Update) किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, फिरोजाबाद,बरेली, आगरा, आगरा, संभल, बदायूं और अमरोहा जिले में भी ओलावृष्टि का अनुमान है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


