Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. बीते कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 2 दिसंबर को फिर से बदलाव दिख सकता है और कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि सोमवार सुबह कई जिलों में कोहरा और धुंध का असर दिख सकता है. इसके साथ ही ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई गई है.
आज आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा. हालांकि ठंड बढ़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी. आज दिन में तापमान हल्का बदलाव दिख सकता है और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकती है. हालांकि अगर इतना तापमान रहता है, तो बीते दिनों की अपेक्षा तापमान में थोड़ी वृद्धि मानी जाएगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार में बढ़ेगी ठंड
बता दें कि बिहार में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध के साथ ठंडी महसूस हो सकती है, क्योंकि कोहरे की वजह से सर्दी ज्यादा पड़ सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि तापमान में वृद्धि की कम संभावना है, जिस वजह से ठंड का असर जारी रहेगा. आईएमडी का अनुमान है कि बिहार के कई जिलों रात के साथ-साथ दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- BPSC Result 2024: मां दारोगा, तो भाई SDM घर में है अफसरों की फौज, अब दो सगी बहनें एक साथ बनी अधिकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें