राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के शहरों नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह लगभग छह बजे अचानक मौसम खराब होने से काम पर निकलने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिनभर मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. विभाग ने कुछ दिन पहले ही दो मार्च को मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया था.
राजधानी में हवा की गति बढ़ने और दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में बरकरार है. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवा दक्षिण-पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर से चली.
मौसम के बदलते रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार बताये गये हैं. ऐसे में अस्पताल में बढ़ रहे वायरल पीड़ितों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के अंदर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसके कारण अधिकतम तापमान में कमी आएगी. रविवार को भी बारिश हो सकती है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 208 अंकों के साथ खराब श्रेणी में रहा.
वायरल पीड़ित रखें खास ख्याल
मौसम के आसार को देखते हुए प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयमाला ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में वायरल पीड़ित मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में मौसम की करवट इन मरीजों की संख्या में और बढ़ोत्तरी कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि लोग बदलते मौसम के अनुसार ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं विशेष सावधानी बरतें. छोटे बच्चों के सिर ढक कर रखें. पूरी बाजू के हल्के गर्म कपड़े पहनाएं. इससे वह बदलते मौसम में वायरल की चपेट में आने से बचेंगे.