जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को भरतपुर, अलवर, दौसा और सीकर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसी के साथ ही कई जगहों पर ओले और बिजली गिरने की भी खबरें हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
तो इसलिए हो सकती है बरसात
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक नया विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिसका असर आने वाले दो दिन तक दिखाई दे सकता है। इसके कारण उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
किसानों की बढ़ी चिंता
मौसम विभाग की मानें तो बारिश और ओले गिरने से राजस्थान के कई जिलों में तापमान तीन डिग्री तक गिर जाएगा। मौसम बदलने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। मौसम में आए अचानक बदलाव से फसलों में अब रोग कीट दिखाई देने लगे हैं।
वहीं मंगलवार को रानोली गांव में बिजली गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है। साथ ही एक महिला के झुलसने की भी खबर है।
ओलावृष्टि और बारिश की संभावना के चलते किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें किसानों को कटी फसल को सुरक्षित जगह भंडारण करने की सलाह दी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, देखें लिस्ट
- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल
- मानव अंग प्रतिरोपण के लिए राज्य सलाहकार समिति का गठन, अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों को किया गया शामिल…
- Rajasthan News: ACB की कार्रवाई; रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, गिरफ्तारी के बाद भी ठहाके
- छपरा की बेटी मुस्कान ने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में हासिल की सफलता, पिता और दादा के मार्गदर्शन से मिली प्रेरणा