जयपुर। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, भरतपुर व जयपुर संभाग में आज बरसात की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार दोपहर बदालों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बरसात और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं।
अन्य संभाग की बात करें तो जोधपुर, बीकानेर संभाग में मंगलवार और बुधवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ 16 एवं 17 मार्च को सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से राज्य में पुनः थंडरस्टॉर्मव बारिश की शुरूआत हो सकती है।

राजस्थान में इन दिनों रात और दिन के तापमान में बढ़त लगातार जारी है। हालांकि सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई मगर इससे लोगों को राहत नहीं मिली।
सोमवार सर्वाधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस एवं रात में सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.2 एवं अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में बरसात एवं पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहने की चेतावनी जारी की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस से शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, जान बचाकर रायपुर पहुंचा पीड़ित परिवार, कलेक्टर-एसपी से लगाई मदद की गुहार
- हनुमान जन्मोत्सव पर दंदरौआ धाम में लगेगा मेला: मंत्री राकेश शुक्ला करेंगे शुभारंभ, एक महीने के मेले में कई पुराने खेलों का भी होगा आयोजन
- यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले ! अब घर बैठे बेच सकेंगे फसल, एक क्लिक में जाने सारे डिटेल्स
- ‘क्षेत्र के विकास के लिए…’ 72 घंटे बाद समाधि से बाहर निकले ब्रह्मचारी मानसिंह, कहा- 10 मिनट तक धरती पर रहता है प्राण, फिर…
- निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग की सूची पर फूटा गुस्सा, भाजपा नेता ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार