जयपुर। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, भरतपुर व जयपुर संभाग में आज बरसात की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार दोपहर बदालों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बरसात और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं।
अन्य संभाग की बात करें तो जोधपुर, बीकानेर संभाग में मंगलवार और बुधवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ 16 एवं 17 मार्च को सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से राज्य में पुनः थंडरस्टॉर्मव बारिश की शुरूआत हो सकती है।
राजस्थान में इन दिनों रात और दिन के तापमान में बढ़त लगातार जारी है। हालांकि सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई मगर इससे लोगों को राहत नहीं मिली।
सोमवार सर्वाधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस एवं रात में सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.2 एवं अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में बरसात एवं पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहने की चेतावनी जारी की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ