Bihar Weather: बिहार की सुबह इन दिनों सफेद चादर के बीच हो रही है. सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहती है. बिहार के अधिकांश जिलों में कोहरे का कहर जारी है. हालांकि सोमवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. दिन का तापमान भी बढ़ा, लेकिन यह राहत कुछ देर के लिए ही है.
छाया हुआ है घना कोहरा
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार देर रात से बिहार के कई जिलों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से कई जिलों में कोहरे की स्तर ऑरेंज अलर्ट जैसी है. मंगलवार की सुबह का हाल भी कुछ ऐसा ही है. आज से पछुआ हवा चलने की संभावना है. इस वजह से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
वैज्ञानिक की मानें तो देर रात से भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिलों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के उत्तरी भाग के सभी 19 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी है. शेष जिलों में भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार IAS संजीव हंस निलंबित, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें