Bihar Weather: बिहार में ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन पूरी तरह से गई नहीं है. कई जगहों पर अभी भी ठंड का असर है. खासकर सुबह और रात में ठंड ज्यादा लग रही है. दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है. रविवार को कई जगहों पर कोहरा भी देखा गया, जिससे ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में शीतलहर की भी संभावना जताई है. यह सब 26 जनवरी के आसपास के मौसम की जानकारी है और आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा, यह भी बताया गया है.
कोहरे के साथ सुबह की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 26 जनवरी 2025 की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. इससे ठंड का असर और बढ़ गया. मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक 6-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. लगभग 25 जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. 9 जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. उत्तर बिहार के तराई वाले इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा. सोमवार यानी 27 जनवरी 2025 को भी कोहरा रहेगा. अगले 4 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री गिर सकता है.
इन जिलों में तेज पछुआ हवा
26 जनवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में घना कोहरा रहेगा. पटना, बक्सर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में तेज पछुआ हवा चलेगी. न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. गणतंत्र दिवस यानी आज सुबह 6 से 11 बजे तक उत्तर-पश्चिमी हवा 6-9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस दौरान अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सारण, सिवान और सुपौल में शीतलहर जैसे हालात रहेंगे. झंडा फहराने के समय ज्यादातर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क हादसे में युवक की मौत, काम से लौटने के दौरान हुआ हादसा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें