पंजाब में बस परिवहन को लेकर अच्छी खींचतान चल रही है। मांग ना पूरी होने के कारण बस यूनियन ने 28 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी है।कहा गया है कि अगर 27 जुलाई तक सरकार ने यूनियन की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 28 जुलाई को हड़ताल की जाएगी।
इसके पहले भी बस यूनियन ने कई बार अपनी मांग को लेकर हड़ताल की है। बस यूनियन का कहा है कि पंजाब सरकार उन्हें 27 जुलाई को बुला सकती है। अगर यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया तो पूरे राज्यभर में चक्का जाम किया जाएगा। क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। यह भी कहा गया है कि इस बार की हड़ताल जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगी।

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बस यूनियन ने 9 जुलाई को पूरे राज्य में हड़ताल की थी। जिस कारण रोजाना बस में सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरकार ने बस यूनियन को बातचीत का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई थी, लेकिन कोई हाल नहीं निकला।
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय