पंजाब में बस परिवहन को लेकर अच्छी खींचतान चल रही है। मांग ना पूरी होने के कारण बस यूनियन ने 28 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी है।कहा गया है कि अगर 27 जुलाई तक सरकार ने यूनियन की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 28 जुलाई को हड़ताल की जाएगी।
इसके पहले भी बस यूनियन ने कई बार अपनी मांग को लेकर हड़ताल की है। बस यूनियन का कहा है कि पंजाब सरकार उन्हें 27 जुलाई को बुला सकती है। अगर यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया तो पूरे राज्यभर में चक्का जाम किया जाएगा। क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। यह भी कहा गया है कि इस बार की हड़ताल जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगी।

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बस यूनियन ने 9 जुलाई को पूरे राज्य में हड़ताल की थी। जिस कारण रोजाना बस में सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरकार ने बस यूनियन को बातचीत का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई थी, लेकिन कोई हाल नहीं निकला।
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई