पंजाब में बस परिवहन को लेकर अच्छी खींचतान चल रही है। मांग ना पूरी होने के कारण बस यूनियन ने 28 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी है।कहा गया है कि अगर 27 जुलाई तक सरकार ने यूनियन की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 28 जुलाई को हड़ताल की जाएगी।
इसके पहले भी बस यूनियन ने कई बार अपनी मांग को लेकर हड़ताल की है। बस यूनियन का कहा है कि पंजाब सरकार उन्हें 27 जुलाई को बुला सकती है। अगर यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया तो पूरे राज्यभर में चक्का जाम किया जाएगा। क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। यह भी कहा गया है कि इस बार की हड़ताल जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगी।

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बस यूनियन ने 9 जुलाई को पूरे राज्य में हड़ताल की थी। जिस कारण रोजाना बस में सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरकार ने बस यूनियन को बातचीत का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई थी, लेकिन कोई हाल नहीं निकला।
- ठंड में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट मेथी मटर की पूरी, नाश्ते के लिए है परफेक्ट
- ‘अमेरिका ही हार रहा है…!’, EU के साथ भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी
- ड्रग तस्कर अबान शकील का लग्जरी लाइफ स्टाइल: कोठी की पोर्च में करोड़ों की कार-बाइक, Thar गाड़ी से करता था MD Drugs की सप्लाई
- पटना में मुखिया की दबंगई! घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
- वीबीजी राम जी योजना: छत्तीसगढ़ के एक गांव से निकली तस्वीर जिसने देश का ध्यान खींचा


