राज्य में सरकारी बसों के पहिए जल्द थमने वाले हैं। रोडवेज के ठेका कर्मचारी 14 से 16 अगस्त तक 3 दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। (Roadways-Punbus contract employees strike) 3 दिन तक रोडवेज, पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने का फैसला लिया है।
इतना ही नहीं सभी मुलाजिम इकट्ठा होकर स्वतंत्रता दिवस पर सी.एम. मान का विरोध करते हुए उनका घेराव भी करेंगे. रोडवेज में लंबे समय से ठेके पर काम करते आ रहे मुलाजिमों का कहना है कि उनकी विभाग के आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हो चुकी हैं।
बैठकों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन तो जरूर मिलता है कि इन्हें पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है। यूनियन के नेताओं के साथ 10 जुलाई को पैनल मीटिंग होनी थी, लेकिन पंजाब में बाढ़ आने के कारण वह रद्द हो गई।
रोडवेज-पनबस के ठेका मुलाजिमों के अनुसार, सरकार ने कहा था कि विभाग में ठेके पर 10 साल से काम कर रहे कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार का यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा सरकार ने कहा था कि ठेके या फिर आऊटसोर्स के माध्यम से भर्ती नहीं होगी, लेकिन अब भी आऊटसोर्स पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं।
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई