संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की मांगों के पक्ष में पूर्ण संघर्ष करने के निर्णय के अनुसार 18 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन एकता-उगराहां प्रखंड लहरागागा, दिड़बा एवं मूनक द्वारा लहरागागा में पुल के नीचे 4 से 12 बजे तक ट्रेनों को जाम किया जाएगा.
इस कार्रवाई की तैयारी आज से शुरू कर दी गई है और किसान संगठनों द्वारा गांवों में बैठकें की जा रही हैं. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रखंड महासचिव सुखदेव सिंह और रिंकू मुनक ने दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खराब अनाज का दोष किसानों पर मढ़कर गेहूं के रेट कम करने का जो फैसला लिया है, उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.
इसके अलावा भारी बारिश और आंधी को राष्ट्रीय आपदा मानते हुए किसानों व मजदूरों को फसल व अन्य संपत्ति के नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाए. इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के नेता व किसान मौजूद रहे.