बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, बाइक समेत एक पूरा परिवार नहर में डूब गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक में सवार महिला का शव तो मिल गया लेकिन अभी तक उसके पति और बच्चे का पता नहीं चला है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बाइक समेत नहर में डूबा परिवार

यह पूरा मामला जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, एक महिला पति और बच्चे के साथ बाइक में सवार होकर घर लौट रही थी। जैसे ही उनकी बाइक देवा क्षेत्र के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई। बाइक चालक कुछ कर पाता उससे पहले पूरा परिवार में नहर में गिर गया। नहर में डूबने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को पुलिस को बाइक तो मिल गई लेकिन महिला के पति और बच्चे नहीं मिले।

READ MORE : VIDEO कॉल पर मौत का खेलः पत्नी को पति ने किया फोन, फिर कैंची से काट ली गर्दन, हैरान कर देगी सुसाइड की स्टोरी

पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पवन कुमार की पत्नी उर्मिला ( 32) के रूप में हुई है। महिला बेटी रागिनी, पति पवन और बेटे अर्पित के साथ बीते 2 अप्रैल को मटियारी में अपने फूफा के बेटे के तिलक समारोह में गए थे। वहां से देर रात परिवार के साथ बाइक से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। सुबह तक उनकी कोई खबर नहीं थी। तब पवन के पिता ने खोजबीन शुरू की और इस दौरान पता चला कि उनके बेटे परिवार समेत घर के लिए निकले थे। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।