दिल्ली. सोशल मीडिया में हर रोज अजीबो-गरीब घटना देखने और सुनने की मिल जाती है. ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. एक बीमार पत्नी ने जो इच्छा अपने पति के सामने रखी, यह सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
बता दें कि सोशल मीडिया में एक घटना तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक बीमार पत्नी ने पति के सामने बेहद अजीबो-गरीब डिमांड रख दी, डिमांड सुनकर एक पल के लिए पति भी दंग रह गया.
डॉक्टरों का कहना है कि महिला गंभीर बीमारी से जूझ रही है. जो अधिक से अधिक 9 महीने ही जिंदा रह पाएगी, जिसके बाद बीमार पत्नी ने पति से कहती है कि उसकी अंतिम इच्छा है कि वह मरने के पहले अपने पूर्व प्रेमी के साथ एक बार सेक्स करना चाहती है.
https://twitter.com/KillToParty/status/1487849098409611265?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed
जानकारी के अनुसार महिला चंद महीनों की मेहमान है. जिस बीमारी से वह ग्रस्त है, उसकी अंतिम स्टेज चल रही है. डॉक्टरों ने इस शख्स को बताया है कि महिला 4 से पांच महीनों तक व्हीलचेयर पर रहेगी. आठवें महीने में वह बेडरिडन हो जाएगी.
वहीं पति ने कहा है कि हम दोनों 10 साल से साथ हैं. पत्नी की जो बीमारी है, उसके कारण उसकी जिंदगी के केवल 9 महीने रहे गए हैं. मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि मैं उसके बिना रह सकता हूं.
जानकारी के अनुसार पति के पास जब हाल में उसकी पत्नी बैठी तो उसने कहा कि मेरी एक अंतिम इच्छा है. महिला ने कहा मैं अपने पूर्व प्रेमी के साथ सेक्स करना चाहती हूं. यह सुनकर महिला का पति हिल गया.
पत्नी की बात सुनकर पति ने सिर पकड़ लिया और उसने अपना दुखड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं उसने ये भी कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे. इस पर कई लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी.
इसे भी पढ़ें- देखिए- एक अधिकारी किस कदर डरा हुआ है विधायक और उसके समर्थकोें की धमकी से, ये घटना बहुत कुछ बयां करती है