प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले में एक पत्नी ने अपने ही पति पर संगीन आरोप लगाया है और कहा कि मेरा पति खुद को डॉक्टर बता कर भभुआ में निजी क्लिनिक चलता है. रोज शराब पी कर मारपीट करता है. कई लड़कियों से अवैध सम्बन्ध है. मुझे 8 साल से प्रताड़ित कर रहा है. वहीं, पत्नी ने भभुआ थाने में मामला दर्ज कराई, तो पति घर छोड़कर फरार हो गया. 

शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, मामला भभुआ वार्ड नम्बर 6 का है, जो यूपी के सरईगढ़ थाना रायपुर जिला सोनभद्र का रहने वाला विकेंद्र प्रसाद है, जो खुद को डॉक्टर बताता है. बताया जाता है कि 7 जुलाई के शाम को विकेंद्र प्रसाद अपने घर पर रोज की तरह शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने लगा, जिसका पत्नी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और पुलिस को फोन कर दी. पति को पुलिस ने शराब के नशे में और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट से बेल लेकर अब तक घर से फरार है. 

आधार कार्ड पर नाम नहीं कराया दर्ज 

पत्नी ने बताया कि मेरे पति शादी के 8 साल के बाद भी प्रताड़ित करते है. अपना निजी क्लिनिक होते हुए भी मैं दूसरे निजी क्लिनिक में कार्य करती हूं. कई लड़कियों से अवैध सम्बन्ध है. रात दिन लड़कियों से बात करते है. विरोध करने पर पिटाई किया करते है. इनके किसी भी मामले में पूछताछ करती हूं, तो नहीं बताते और मारपीट शुरू कर देते है. शादी के 8 साल बीत गए एक लड़का है, जो सात साल का है, पर आज तक मेरे आधार कार्ड पर भी अपना नाम दर्ज नहीं कराए, नाही बेटे का आधार कार्ड बनाए. 

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मेरे नाम से 4 लाख लोन भी बिना पूछे ले लिए. जिस घर में रहती हूं, उसी में निजी क्लिनिक चलता है, पर हमें कोई जानकारी नहीं दिया जाता. आज अजीज हो कर थाने में उनके ऊपर कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई हूं. वहीं, लड़की के भाई शशिकांत प्रजापति का कहना है कि शादी के 8 साल से हम लोग परेशान है. कभी बहन को एक पत्नी जैसा नहीं रखते. हम कानूनी कार्रवाई चाहते है, जिससे उनमें सुधार आए. वही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ थाने में एक मामला दर्ज हुआ है. मामले की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़े- Bihar News: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव में सभी लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मारकर भगाने का काम करेंगे’