दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं खासकर के लड़कियों के बीच और ज्यादा. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी बड़ी संख्या में Virat की फैन फॉलोइंग हैं. वहीं, कई क्रिकेटर्स की पत्नियां भी Virat Kohli को बहुत पसंद करती हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali की पत्नी भी विराट कोहली की बड़ी फैन हैं और वो कई बार कोहली को लेकर अपनी दिवानगी जाहिर भी कर चुकी हैं.
कोहली की फैन हैं हसन की वाइफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali की पत्नी Shamia Arzoo टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli को बहुत पसंद करती हैं. Hasan Ali की पत्नी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. हसन अली भारत के खिलाफ चैम्पियन ट्रॉफी, एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में अपनी धारदार गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – कार्यक्रम के दौरान हुआ KBC के पहले करोड़पति पर हमला, बहने लगा खून…
सानिया के बाद शामिया ने रचाई शादी
दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली भारत के दामाद हैं. उनकी शादी भारत की रहने वाली Shamia Arzoo से हुई है. भारतीय लड़की से शादी करने वाले पाक क्रिकेटरों में एक नाम हसन अली का भी शामिल है. शोएब मलिक के बाद हसन अली ने भी भारतीय लड़की से शादी की. शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी.
https://www.instagram.com/p/CSxGKcXB7AV
हरियाणा की रहने वाली हैं शामिया
Hasan Ali ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली Shamia Arzoo से निकाह किया था. हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. Hasan Ali के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया.
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG : तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भारी पड़ी 4 गलतियां, पहले ही दिन करना पड़ा हार का सामना …
https://www.instagram.com/p/COqQkk4sxQ0/
ऐसे हुए दोनों एक
नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन से शामिया का रिश्ता तय हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक