हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह का शुभारंभ 6 मई 2023, शनिवार के दिन हुआ है और इसका समापन 4 जून 2023, रविवार के दिन हो जाएगा. इसके बाद आषाढ़ महीना प्रारंभ हो जाएगा. ज्येष्ठ माह को सबसे गर्म माह की श्रेणी में रखा जाता है. इसे सामान्य बोल-चाल की भाषा में जेठ का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि ये सबसे गर्म महीना होता है. ज्येष्ठ मास में जन्म लेने वाले मनुष्य विदेश में रहने वाले, शुभ चित्त वाले, बड़ी आयु वाले होते हैं.
जीवनसाथी का काफी ख्याल रखते हैं
ज्येष्ठ महीने में जन्म लेने वाले व्यक्ति आमतौर पर बुद्धिमान होते हैं. ये काफी धार्मिक भी होते हैं, इनको तीर्थ स्थलों पर घूमना ज्यादा पसंद होता है. ऐसे लोग जो भी काम करते हैं, उसमें पूरी कार्य कुशलता दिखाते हैं. ऐसे लोग जीवनसाथी का काफी ख्याल रखते हैं. वैसे इन्हें लोगों से अधिक मेल-जोल बनाना पसंद नहीं होता है.
व्यापार और नौकरी दोनों में होते हैं कामयाब
ज्योतिषशास्त्र की भाषा में इन नक्षत्रों को गण्डमूल नक्षत्र कहा जाता है. इन्हीं अशुभ नक्षत्रों में से एक है ‘ज्येष्ठा नक्षत्र’. आकाश मंडल में इस नक्षत्र का स्थान अठारहवां है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार घर में किसी बच्चे का जन्म इस नक्षत्र में होने पर उसकी मूल शांति जरूर करा लेनी चाहिए. अन्यथा यह बच्चे अथवा परिवार के किसी सदस्य के लिए कष्टकारी हो सकता है. मूल शांति होने के बाद नक्षत्र का दोष समाप्त हो जाता है. ऐसा व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर बहुत ही भाग्यशाली होता है. यह नौकरी करे अथवा व्यवसाय दोनों ही क्षेत्र में कामयाब होते हैं. इसका कारण यह है कि ऐसे व्यक्ति बड़े ही फुर्तीले और सजग होते हैं.
जमीन की खरीदी बिक्री में होती है इनकी विशेष रूचि
ज्येष्ठा नक्षत्र में पैदा हुए व्यक्ति किसी विचारधारा में बंधकर रहने की बजाय समय के साथ चलना पसंद करते हैं और मौके एवं परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाते हैं. इस नक्षत्र के चारों चरण वृश्चिक राशि में होते हैं, जिसके स्वामी मंगल हैं. यही कारण है कि इस ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति जमीन और भवन की खरीद बिक्री में रूचि रखते हैं. ऐसे व्यक्ति कई स्रोतों से धन अर्जित करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें